Pro Kabaddi League 2019: Telugu Titans vs Puneri Paltan | Match Preview | वनइंडिया हिंदी

2019-10-03 15

Puneri Paltan and Telugu Titans will face each other in match number 119 of the ongoing Pro Kabaddi League Season 7 at Tau Devilal Sports Complex, Panchkula on Thursday (October 3).As both the teams are out of the playoffs race, they would be playing for a consolation win and would be aiming to end a rather dismal season on a positive note.The Paltan's defeat at the hands of table-toppers Dabang Delhi in their previous game dashed their dreams of qualifying into the playoffs.

प्रो कबड्डी लीग-2019 में 3 अक्टूबर को इकलौता मुकाबला तेलुगू टाइटंस और पुणेरी पल्टन के बीच खेला जाना है। ये मैच पंचकुला के ताऊ देवीलाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा। दिल्ली, बंगाल और हरियाणा की टीमें पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। मुंबई क्वालीफाई करने के बेहद करीब है। ऐसे में निचले स्थान की टीमों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिल रहा है। अंकतालिका पर नजर डालें, तो पुणे 20 में से 6 मैच जीतकर 42 प्वाइंट्स के साथ 9वें स्थान पर है। वहीं तेलुगू टाइटंस ने 18 में से 10 मुकाबले गंवाए हैं और ये टीम 39 अंकों के साथ 11वें पायदान पर है।

#ProKabaddiLeague2019 #TeluguTitans #PuneriPaltan #MatchPreview